Ayodhya

दिनदहाड़े ई -रिक्शा चालक से 30 हजार की लूट, भुक्तभोगी ने अशरफ व जिलानी पहलवान के बेटों के विरुद्ध दी नामजद तहरीर

जलालपुर।अंबेडकरनगर। दिन दहाड़े ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर 30 हजार रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है। ई रिक्शा चालक 30 हजार रुपए नगद लेकर सामान खरीदने जा रहा था। बदमाशो की पिटाई से खून से लथपथ पीड़ित ई रिक्शा चालक ने कोतवाल को तहरीर दिया है।घटना कस्बा स्थित ऊष्मापुर बड़ी मस्जिद इमलियातर के पास घटित हुई।

सोमवार को मोहल्ला गंजा निवासी शिवम अपना ई रिक्शा लेकर और जेब में तीस हजार रुपए रखकर सामान लेने जा रहा था। जब चालक शिवम ई रिक्शा लेकर इमलियातर मस्जिद के पास पहुंचा पीछे से आए दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा रोक लिया। ई रिक्शा की चाबी निकाल लिया और ई रिक्शा चालक की लात घुसो से पिटाई शुरू कर दिया। चालक की पिटाई और रोना देख दर्शकों की भारी भीड़ जुट गई किंतु लुटेरों के आगे सभी बौने नजर आए।

इस दौरान एक दुकानदार हिम्मत कर आगे आया उसने बीच बचाव किया। दोनों लुटेरे ई रिक्शा चालक की मोबाइल और जेब में रखा 30 हजार नगद तथा ई रिक्शा की चाबी लूट कर फरार हो गए। जाते जाते बदमाशो ने मोबाइल सड़क पर फेक दिया। खून से लथपथ चालक परिजनों को फोन किया। परिजनों के साथ पीड़ित ने बदमाश अशरफ और दूसरे युवक जिलानी पहलवान के पुत्र के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया है। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!