निर्माण कार्यों में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार, भियांव ब्लॉक के दुल्हुपुर कला में सीएम का फरमान बेअसर

जलालपुर।अंबेडकरनगर।शासन और जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद भी भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग रही है। इतना ही नहीं भ्रष्टाचार पर जिला अधिकारी द्वारा की जा रही कार्यवाही के बाद भी निर्माण में दोयम दर्जे की ईंट और सफेद बालू मिश्रण चुनाई का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा प्रकरण भियांव ब्लॉक के दुल्हुपुर कला ग्राम पंचायत का है जहां इंटरलॉकिंग निर्माण में दोयम दर्जे की ईंट सफेद बालू का प्रयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
गांव निवासी कर्म राज रेखा जलजीत उर्मिला रामसूरत आदि ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर कार्यवाही की मांग की है। विदित हो कि वर्तमान समय में नगरपालिका के साथ ही ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत निधि, क्षेत्र पंचायत निधि, सांसद निधि, विधायक निधि आदि की धनराशि से इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, खड़ंजा मार्ग आदि का निर्माण किया जा रहा है।
निर्माण में सफेद बालू मिश्रित मसाले से चुनाई और दोयम दर्जे की ईंट लगाना एक फैशन बन गया है। वर्तमान समय में भियांव ब्लॉक की दुल्हुपुर कला गांव में मुन्नर के ट्यूबल से सुभाष के घर तक पुराने खड़ंजा मार्ग पर नव निर्माण कर लगभग 100 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत लगभग दो लाख रुपए है।सड़क निर्माण में दोनों तरफ दोयम दर्जे की ईंट लगाकर और उसे सफेद बालू और सीमेंट से मिश्रण कर दिवाल की चुनाई की जा रही है। उक्त ग्रामीणों ने बताया कि इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में दोयम दर्जे की ईंट और सफेद बालों लगाने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर सामूहिक रूप से की गई है।