Ayodhya

भाजपा नेताओं पर मालीपुर पुलिस का नहीं थम रहा जेल भेजने व धमकाने का सिलसिला फिर पार्टी नेत्री आई निशाने पर, देखिए पीड़िता के आरोप का वीडियो

  • 2 साल में देखा जाए तो दर्जनभर भाजपाई पुलिस की अभद्रता का हो चुके हैं शिकार

जलालपुर,अंबेडकरनगर। भाजपा पदाधिकारी सावधान ? यदि किसी काम से मालीपुर थाना गए तो वहां से अपमानित कर आप को भगा दिया जाएगा।इतना ही नहीं यदि पुलिस के विरुद्ध मुंह खोला तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। यह हम नहीं बल्कि यहां पहुंच रहे भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी बता रहे हैं। कृपया महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष छाया पाठक की वीडीओ को सुनें।विदित हो कि वर्तमान समय में स्थानीय भाजपा नेताओं को पुलिस टारगेट कर रही है।

अभी तीन दिन पहले पुलिसिया कार्यशैली से क्षुब्ध दो मंडल अध्यक्षों को थाना में धरना देना पड़ा था और शुक्रवार को एक जिला स्तरीय महिला नेता को अपमानित होना पड़ा। महिला जिला नेता ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। मालीपुर थाने पर पहुंच रहे भाजपाइयों के अपमानित होने का सिलसिला अनवरत जारी है।

इसी कड़ी में नया शिकार भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष छाया पाठक बनीं,जो गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में उभय पक्षों के बुलावे पर सुलह समझौता करवाने मालीपुर थाना पहुंची थीं।आरोप है कि मालीपुर थानाध्यक्ष ने भाजपा महिला नेत्री को कभी थाने में ना आने की चेतावनी देते हुए, दोबारा नजर आने पर मुकदमा लिख कर जेल भेज देने की धमकी दी । पीड़िता ने जिलाधिकारी और भाजपा जिला अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी व्यथा सुनाई है।

प्रकरण मालीपुर थाने के ठठ्ठा गांव का है।गांव के ही दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों ही पक्षों के लोग शुक्रवार सुबह भाजपा महिला नेत्री छाया पाठक के घर पहुंचे और थाना चलकर सुलह समझौता कराने का निवेदन किया। पीड़ित महिला नेत्री ने डीएम और बीजेपी जिलाध्यक्ष को लिखे पत्र के माध्यम से बताया कि शुक्रवार को कैलाश बहेलिया और राहुल निषाद के बीच गाड़ी और बीस हजार रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दोनो पक्षों की आपसी सहमति से भाजपा नेत्री की मौजूदगी में समझौता कराया गया।

जब दोनो पक्षों को थानाध्यक्ष प्रेमचंद के सामने पेश किया गया तो उन्होंने सुलह समझौता कैसे और क्यों कह कर अंगुली उठा दिया।जब महिला भाजपा नेता ने कहां की दोनों पक्ष को अपनी गलती का एहसास हो गया। दोनों पक्ष समझौता लेकर आपके पास खड़े हैं तो आप समझौता क्यों नहीं करवाना चाहते। यही बात थानाध्यक्ष को नागवार लगा उन्होंने महिला नेता को अपमानित करना शुरू कर दिया यहां तक कह दिया कि आज के बाद यदि थाना आओगी तो तुम्हारे विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।

भाजपा महिला नेत्री छाया पाठक ने जिलाधिकारी और जिला अध्यक्ष को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है।जांच की जायेगी। थानाध्यक्ष को थाने पर पहुंच रहे लोगों के साथ सदव्यवहार करने की कड़ी नसीहत दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!