शादी के 7 साल बाद पत्नी को छोड़ प्रेमिका के साथ दिलीप चौधरी फरार, पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार

जलालपुर, अंबेडकर नगर। विवाह के सात साल बाद युवक अपनी पत्नी को छोड़ प्रेमिका के साथ फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जलालपुर कोतवाली निवासी एक महिला ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि सात साल पूर्व उसका विवाह जलालपुर के मंगुराडीला निवासी दिलीप चौधरी के साथ हुआ था। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति से 2 छोटे छोटे बच्चे हैं। बीते साल भर से पति के व्यवहार में अचानक बदलाव हो गया है। इसी बीच मारपीट भी करता रहता था।
मैंने समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन बाद में पता चला कि पति अपनी मौसी के बेटी के लिव इन रिलेशन में राह रहा है और बीते पंद्रह दिनों से कही और राह रहा है। पति के इस हरकत से मेरे और मेरे बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर पति के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुआ है तहरीर के अनुसार पति दिलीप चौधरी रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।