Ayodhya

नाबालिग बालिका के अपहरण मामले में पुलिस खाली हाथ, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार

टांडा(अम्बेडकरनगर ) नाबालिंग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस अभी खाली हाथ है पुलिस ने मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया है लेकिन बालिका का पुलिस अभी तक पता नही लगा सकी है बालिका के माता और पिता का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस मामले में लीपापोती मे जुटी है । परिजन उस पल को कोस रहे है जब बालिका गायब हुई थी बालिका का सुराग नही लगा पाने से पुलिस की किरकिरी हो रही है ।

गौरतलब हो कि ग्राम चिन्तौरा कोतवाली टाण्डा के एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 4 मई को प्रार्थी की नाबालिग पुत्री जो इण्टरमीडिएट की छात्रा है यह कहकर सुबह 10 बजे घर से निकली कि स्टेट बैंक टाण्डा में जा रही हूँ। जब काफी देर तक नही आयी और शाम हो गयी तो प्रार्थी व उसका पूरा परिवार परेशान व हैरान हो गया परन्तु प्रार्थी की पुत्री मिल न सकी।

प्रार्थी लगातार अपनी पुत्री की खोजबीन करता रहा। इसी बीच कल दिनांक 15 मई को यह पता चला कि आकाश गुप्ता निवासी मो0 फत्तूपट्टी ने नाबालिंग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है आकाश गुप्ता अक्सर प्रार्थी कि मुहल्ले में पहले से ही आता जाता था । प्रार्थी की पुत्री पूर्णतः उसके कब्जे में है जो किसी भी समय प्रार्थी के पुत्री के साथ किसी घटना को अन्जाम दे सकता है तथा उसकी हत्या भी कर सकता है.

प्रार्थी व उसका परिवार इस समय काफी परेशान है कई दिन बीत जाने बाद भी पुलिस बालिका का पता लगाना तो दूर उसकी सुरागरसी भी नही कर सकी है अब सवाल उठता है कि नाबालिंग बालिका को आसमान खा गया या जमीन ? आखिर नाबालिंग बालिका कहां है ? पुलिस मामले इतनी ढीली क्यो है ?

हर मसले पर पुलिस तत्परता दिखाती है तो यहां क्यो चुप्पी साधे है माता पिता जब सोते है तो आंखे बंद करते ही उसकी बेटी का चेहरा दिखने लगता है जिससे बेटी के गम में रात-रात भर नीद नही आती है । वह पूरी तरह भदहवास है कि आखिर उसकी बिटिया कहां है ? परिजनो ने बिटिया का पता लगाने की मांग पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा से की है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!