Maharajganj

संदिग्ध परिस्थियों में युवक की मौत, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • मृतक की पत्नी उर्मिला ने दिया तहरीर, लिखा रात में सोए सुबह उठे ही नही.

नौतनवां थाना क्षेत्र के गनेशपुर टोला कोहड़वल में एक 38 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गनेशपुर (अ) टोला कोहड़वल निवासी 38 वर्षीय गणेश साहनी की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने हेतु तैयारियों में लगे हुए थे।

इसी दौरान लोगों ने जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत होने की आशंका में सूचना नौतनवां पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम जानने के बाद मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह में युवक की जान चली गई। सुबह चाय पीने तक विलकुल सही था अचानक पता नही क्या हुआ मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पत्नी उर्मिला बदहवास हो गई है। बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!