Maharajganj

पैसिया बाबू की खुली बैठक में कोटा चयन के लिए जमा की गई पत्रावली, कोटा के लिए मारामारी.

  • पैसिया बाबू की खुली बैठक में कोटा चयन के लिए जमा की गई पत्रावली, कोटा के लिए मारामारी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • मर्यादपुर में ग्राम प्रधान की अनुपस्थिति के कारण नही हुआ कोटे का चयन.

नौतनवां के ग्राम पंचायत पैसिया बाबू के पंचायत भवन पर बुधवार को कोटा चयन के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया। कोटा चयन के लिए छह समूह ने अपनी दावेदारी ठोंक दी। सभी समूहों ने कोटा चयन की मांग करना शुरू कर दिया।जुटी भीड़ और हंगामा देखकर अधिकारियों ने दाबेदारी करने वाले सभी समूहों की पत्रावली जमा करा लिया।
इस दौरान नोडल अधिकारी राघवेंद्र शाही ,एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, ग्राम पंचायत सचिव योगेश मद्धेशिया,बीएमएम अरुण मिश्रा, प्रधान सरिता देवी, प्रधान प्रतिनिधि संजीव, जितेन्द्र एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मर्यादपुर के पंचायत भवन पर कोटा चयन के लिए खुली बैठक होनी थी लेकिन ग्राम प्रधान अब्दुल बाकी के न रहने के कारण बैठक नही की गई।
इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ने बताया कि परीक्षण एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्रावली जमा किया गया है। अगली बैठक में कोटे का चयन किया जाएगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!