पाल सेवा संघ ने मनाई अहिल्याबाई होलकर की 298 वीं जयंती

अंबेडकरनगर 31 मई 2023 पाल सेवा संघ अंबेडकर नगर के तत्वाधान में राजमाता अहिल्याबाई होलकर की 298 जयंती आर डी पी कांप्लेक्स जलालपुर रोड शहजादपुर पर समारोह पूर्वक संघ के जिला अध्यक्ष सिकंदर पाल की अध्यक्षता व मार्गदर्शक राम कुमार पाल के संचालन में संपन्न हुई.
कार्यक्रम में पाल सेवा संघ मुंबई के पूर्व संस्थापक अध्यक्ष बंसराज पाल, संघ के उपाध्यक्ष मनी रामपाल जिला उपाध्यक्ष हिमांशु पाल अंगद पाल पूर्व प्रधान, विवेक पाल, डॉ राम सोच पाल जिला सचिव, बजरंगी पाल सभाराम पाल श्याम नारायण पाल, गुड्डू पाल राम आसरे पाल, रामकेश पाल सत्य राम पाल सुरेंद्र पाल, सभाराम पाल, राकेश पाल शमशेर पाल सीताराम पाल विवेकचंद्र पाल,राम उजागिर पाल अखिलेश बघेल,विजयपाल श्याम जी पाल, राकेश पाल, राहुल पाल, अनिल पाल अनुज कुमार पाल,राम राजपाल,राकेश कुमार पाल राम पलट पाल शमशेर पाल अनिल कुमार पाल बलराम पाल अमरीश पाल आदि ने अपने अपने विचार रखें जिला अध्यक्ष सिकंदर पाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजमाता अहिल्याबाई होलकर के सिद्धांतों पर चलकर पाल समाज देश के विकास में अपना योगदान करें सच्चे मायनों में सभी श्रद्धांजलि होगी, मार्गदर्शक रामकुमार पाल राजमाता अहिल्याबाई होलकर की जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला