Ayodhya

टांडा कोतवाली में दलालों का बोलबाला, बगैर रिश्वत पीड़ितों का नहीं हो रहा भला

टांडा(अम्बेडकरनगर) कोतवाली में इन दिनो दलालो का बोलबाला हो गया है क्या सही है और क्या गलत है इससे कोई लेना देना नही रह गया है । बस कोतवाली में चढावा चढाते रहिए सब कुछ जैसा चाहोगे वैसा होगा । बीते एक दिन पूर्व टाडा कोतवाली पुलिस थिरूआपुल के निकट से दोपहर लगभग एक दर्जन आटो रिक्शा को कोतवाली यह कहकर पकड़ लाई कि कोतवाली का कुछ काम है.

सभी को चलना है चूंकि पुलिस कह रही किसकी मजाल जो कोतवाली न जाये ।आटो रिक्शा वाले जब कोतवाली पहुंचे तो वहा दूसरा गाना पुलिस वाले गाना लगे और मोलतोल शुरू कर दिये बोले कि साहब का हुक्म है दे दो नही तो गाड़ी सीज हो जायेगी । इतना सुनते ही सभी आटो रिक्शा वालो के कान खड़े हो गये.

लेकिन मरता क्या न करता साहब के हुक्म को जिन लोगो ने माना वह अपना आटो रिक्शा किसी तरह रात के अंधेरे में कोतवाली से छुड़ा कर किसी तरह निकल गये जो नही “दे” सके उनके आटो रिक्शे को सीज कर दिया गया । देर रात लगभग आधा दर्जन आटो रिक्शा को लेन देन करके छोड़ दिया बाकी सीज कर दिया गया । ज्यादातर आटो रिक्शा जीवन यापन के लिए किस्त पर खरीदकर लाये है लेकिन पुलिस के आंखो मे सील नही रह गया है वहां,तो बस चढावा से मतलब है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!