ब्लॉकों में लगेगा चिन्हांकन शिविर,आवेदन करेंगे दिव्यांग.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
-
एक से 17 जून के बीच में ब्लॉक स्तर पर लगेगा शिविर, विभागीय योजनाओं से लाभान्वित होंगे दिव्यांग.
महराजगंज। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने समाज की मुख्यधारा से वंचित दिव्यांगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पहल की है। एक से 17 जून के बीच में जिले के सभी 12 ब्लॉकों में शिविर लगाकर दिव्यांगों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के लिए आवेदन लिया जाएगा तथा पात्रों को चयनित किया जाएगा।
एक जून को निचलौल ब्लॉक, तीन जून को मिठौरा, पांच जून को घुघली, छह जून को सिसवा,आठ जून को रतनपुर,नौ जून को परतावल,12 जून को पनियरा,13 जून को धानी,14 जून को बृजमनगंज, 15 जून को फरेंदा,16 जून को लक्ष्मीपुर व 17 जून को सदर ब्लाक परिसर में शिविर लगेगा। सम्बन्धित ब्लॉक के दिव्यांग निर्धारित तिथि को अपने ब्लॉकों में लगने वाले शिविर में हिस्सा लेकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
दिव्यांगों को लाना होगा यह प्रमाणपत्र.
-
40 प्रतिशत या उससे अधिक का दिव्यांगता प्रमाणपत्र.
-
आधार कार्ड.
-
दिव्यांगता दर्शाता फोटो.
-
बैंक पासबुक की प्रति.
-
जाति व निवास प्रमाणपत्र.
-
परिवार रजिस्टर की नकल अथवा राशनकार्ड की छायाप्रति.
ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगों के परिवार की आय 46080 व शहरी क्षेत्र के आवेदकों के परिवार की आय 56460 रुपये वार्षिक होनी चाहिए।
दिव्यांग शिविर में कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, दुकान निर्माण,शादी-विवाह प्रोत्साहन योजना,दिव्यांग भरण पोषण अनुदान,शल्य चिकित्सा योजना व बहुउद्देशीय पहचान पत्र योजना का लाभ ले सकते हैं।
शांतप्रकाश श्रीवास्तव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी.
दिव्यांगों की मुश्किलों को कम करने के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाया जा रहा है।अधिक से अधिक दिव्यांग उसमें पहुंच कर लाभ उठाएं।
सत्येंद्र कुमार, जिलाधिकारी.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.