बालाजी धाम के तीन दिवसीय दिव्य दरबार में उमड़े श्रद्धालु

-
बालाजी धाम के तीन दिवसीय दिव्य दरबार में उमड़े श्रद्धालु.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
नौतनवा।
नौतनवां नगर के डा.राममनोहर लोहिया पीजी कालेज परिसर में श्री बालाजी धाम के दिव्य दरबार में भक्तों की लगी अर्जियों का बाबा ने किया निराकरण भक्तों को संबोधन करते महंत डॉ दिनेश कुमार महाराज एवं दिव्य दरबार में मौजूद भक्तों ने हाजरी लगाकर अरदास किया। नौतनवां कस्बे में स्थित डॉ.राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय हरियाणा के श्री बाला जी हांसी के दिव्य दरबार में श्रद्धालुओं ने श्री बालाजी धाम के महंत डॉ दिनेश कुमार महाराज के समक्ष अपनी अर्जी लगाई।
देर रात तक चले दिव्य दरबार में महाराज ने अपने दिव्य ज्ञान से लोगों के कष्ट के निवारण का दावा किया। तीन दिवसीय दिव्य दरबार का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर अपने कष्टों के निराकरण के लिए अर्जी लगा रहे हैं। तो वही हवन में भी लोग श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं । देर रात तक चले दिव्य दरबार में पहुंचे बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा के समक्ष अर्जी लगाई।
दिव्य दरबार में मौजूद चमत्कारी महाराज ने एक एक अर्जियों को स्वीकार किया और उन्हें मंच पर बुलाकर उनके कष्टों का निराकरण भी किया। देर रात्रि तक चले दिव्य दरबार में पुरुषों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। इस दौरान मुख्य रूप से आयोजक कर्ता दुर्गेश जायसवाल, पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया,मनीष सर्राफ, रविन्द्र उर्फ राजा सहित श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.