Ayodhya

कोलिया के विवाद में मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत

टाडा (अम्बेडकरनगर) तीन फिट कोलिया के विवाद को लेकर एक पक्ष ने की दूसरे पक्ष की घर मे घुस कर जमकर पिटाई जिससे वह लहुलुहान हो गया, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने चौदह लोगों के विरूद्ध गम्भीर धाराओ मे किया मुकदमा पंजीकृत,

पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना,पत्र मे बताया कि रामकेदार पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम रामडीह सराय मौजा भवानीपुर निवासी है प्रार्थी के घर पर पश्चिम 3 फीट की कोलिया है जिसको लेकर विपक्षी मोतीलाल ,कल्पू से विवाद चल रहा है उक्त सम्बन्ध में दो दिन पूर्व ग्राम प्रधान जनार्दन यादव ने दोनो पक्षों को समझा बुझा कर सुलह करवा कर दीवाल जोडवा दिया था.

जिसे विपक्षीगणों द्वारा उखाड़ कर फेक दिया पूछने पर विपक्षीगणो ने बीते दिन में लगभग 06.00 बजे आमादा फौजदारी होकर मोतीलाल पुत्र कल्पू, सभाजीत पुत्र रमानन्द पुत्रगण मोतीलाल लक्ष्मी सुषमा गीता पुत्रीगण सभाजीत रचित पुत्र सभाजीत अशरफा पत्नी सभाजीत मीरा सोनम पुत्री रमानन्द, सूरज राजमन शैलेन्द्र शास्त्री पुत्रगण रमानन्द आदि ने एक राय होकर घर में घुस कर लाठी डन्डा व कुल्हाडी से मारा पीटा मार पीट के दौरान चीख पुकार सुनकर गाव के लोग एकत्रित होने लगे तो विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये.

मारपीट के दौरान रामकेदार के सिर पर कुल्हाडी से काफी गहरी चोट लगी वही अनिल पुत्र रामकेदार को गम्भीर चोटे आयी है तथा नीलू पत्नी अनिल का बाया हाथ टूट गया है उपरोक्त सभी लोगों को जिला अपस्ताल रेफर कर दिया गया है ,पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!