बारात में अगुआनी के दौरान नर्तकी को लेकर भिडे़ घराती व बाराती, जमकर हुई मारपीट.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
नर्तकी को उठा ले जाने का विरोध करना बारातियों को पड़ा महंगा ग्रामीणों एवं बारातियों में जमकर हुई मारपीट.
परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी निवासी विश्वकर्मा पुत्र प्रहलाद ने नौतनवां थाने पर एक लिखित शिकायती पत्र दिया है जिसमें विश्वकर्मा ने लिखा है कि बीते 26 मई को मेरे पुत्र की शादी थी। हम बारात लेकर नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनपिपरी टोला परसा पांडे निवासी रमेश पुत्र ओमकार के घर गये थे। जहां अगुआनी के दौरान तीन लोगों के साथ अन्य लोगों ने मिलकर नर्तकी को उठा ले गये।
जिसकी जानकारी होने पर हम लोगों ने विरोध किया तो मनबढ़ लोगों ने गोलबंद होकर पुरे बारातियों पर धावा बोल दिया। और पूरे बारातियों पर लाठी डंडे से जानलेवा प्रहार कर दिया। इस दौरान इन्दजीत अमरजीत रामकिशोर बुझारती त्रिलोकी सावित्री को गंभीर चोटे आई।
मारपीट के दौरान सावित्री का मंगलसूत्र झुमकी व त्रिलोकी का बीस हजार नगद एवं बारात गये सेखुआनी ग्राम प्रधान जितेन्द्र वर्मा का 11000/ नगद एवं बाइक को लोगों ने पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया वहीं इन्दजीत का पर्स लोगों ने गायब कर दिया। पीड़ित विश्वकर्मा ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाने पर नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग किया है। इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष नौतनवां सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.