Maharajganj

अनियंत्रित बोलेरो खडी़ कम्बाईन में टक्कर मारने के बाद बिजली के पोल से टकराई.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • तीन बाराती लेकर चालक निकला था घर के लिए, घायल होने के बाद बोलेरो छोड़ पैदल घर पहुंचे.

नौतनवां थाना क्षेत्र के गनेशपुर(अ ) टोला बड़की कोहडवल गाँव के पास शुक्रवार की रात करीब 3 बजे बारात से लौट रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर कम्बाईन से टकराने के बाद पोल से टकरा कर पलट गई. जिससे बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। रात में ही बोलेरो छोड़ चालक व बाराती पैदल अपने घर चले गए।

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा से शुक्रवार को वृजमनगंज थानाक्षेत्र के सोनाबन्नी में बारात गई थी। तीन बारातियों को लेकर बोलेरो चालक देर रात में घर वापस लौट रहा था। रात में करीब तीन बजे नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनेशपुर (अ) टोला बड़की कोहडवल के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर खडी़ कम्बाईन से टकराने के बाद बिजली के पोल से टकराकर पलट गई जिससे बोलरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । बताया जा रहा है कि बोलरो में तीन बाराती व चालक लेकर कुल चार लोग थे। चालक समेत सबको हल्की चोटे आई हैं। रात्रि में ही बोलरो छोड़कर सभी लोग पैदल अपने घर चले गए।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!