Maharajganj

सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेगा रतनपुर गाँव व मिश्रवलिया चौराहा.

  • सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेगा रतनपुर गाँव व मिश्रवलिया चौराहा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रतनपुर में चौक चौराहों पर गुरुवार को ग्राम पंचायत से ग्राम पंचायत सचिव जयहिंद भारती व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है। अब कैमरे की नजर में हर घटना व अराजक तत्व कैद होंगे।अपराधियों और चोरों को पकडने में पुलिस को काफी सहायता मिलेगी।
गांव की सुरक्षा के दृष्टिकोण से नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत रतनपुर व मिश्रवलिया चौराहा नहर मोड पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। नौतनवां ठूठीबारी मार्ग व नहर रोड पर होने वाली हर घटना कैमरे में कैद होगी। कैमरा लगने से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं और ग्राम प्रधान व सचिव सहित सरकार की त्रिनेत्र योजना की तारीफ कर रहे हैं।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह, पूर्व वीडीसी राजू साहनी, सरीफुल हसन, राजेन्द्र पासवान,
विरेन्द्र, प्रियंका, कृष्णा, पप्पू यादव, रामदीन यादव, सर्वजीत साहनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!