Ayodhya
अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार युवक को पुलिस ने भेजा जेल

जलालपुर, अंबेडकर नगर। मालीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को एक अवैध तमंचा व कारतूस के साथ हिरासत में लेते हुए विधिक कार्यवाही किया है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र का है। मालीपुर थाने के उपनिरीक्षक मो०कल्लन अपने हमराह सिपाहियों के साथ धौरूआ बाजार में गश्ती पर थे तभी मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक युवक अवैध तमंचा व कारतूस लिए नेमपुर बाजार की तरफ से आ रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए उसे घेर कर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान युवक के पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसकी पहचान मनीष निषाद पुत्र राम शब्द निवासी महेशपुर थाना मालीपुर के रूप में हुई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही के जेल भेज दिया है।