Maharajganj

दवा की दुकान पर मजदूरी करने वाला मधुकर पाण्डेय ने ड्रीम इलेवन में जीता 38 लाख 72 हजार

  • दवा की दुकान पर मजदूरी करने वाला मधुकर पाण्डेय ने ड्रीम इलेवन में जीता 38 लाख 72 हजार

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • ड्रीम इलेवन में जीतने वाले युवक को रिस्तेदार व मित्रों ने जमकर दी बधाई.

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसासुमाली टोला विषनाथपुर निवासी संतोष पाण्डेय का पुत्र मधुकर पाण्डेय नौतनवां थाना क्षेत्र के सीएचसी रतनपुर के सामने महिमा मेडिकल स्टोर पर छह हजार रूपए पर मजदूरी कर रहा था। 22 अगस्त 2022 से ड्रीम इलेवन खेलना शुरू किया। 1244 कान्टेक्ट खेल चुका था। मंगलवार की शाम उसने 1245 वां कान्टेक्ट लगाया। रात में उसके पास दोस्तों व कम्पनी का फोन आया तो उसे पता चला कि वह ड्रीम इलेवन में 38 लाख 72 हजार 724 रूपए जीत चुका है। यह बात सुनते ही घर परिवार में खुशी का ठिकाना ही नही रहा। बुधवार की सुबह से रिस्तेदारों व दोस्तों ने बधाई देना शुरू कर दिया। सूचना पाकर मेडिकल स्टोर के मालिक मुन्ना गिरी उर्फ मुन्ना बाबा, प्रभात पाण्डेय ,तरूण तिवारी,गौरव सिंह, दुर्गेश कुमार, रामचन्द्र यादव, दिलीप कुमार आदि ने मधुकर पाण्डेय के घर पहुंचकर बधाई दिया।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

आईडीए के खिलाफ दर्ज मुकदमे के पश्चात पुलिस महकमा ने भी संचालक उसके अधीनस्थों से जमकर की वसूली, इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!