बिना भेदभाव के सरकार के लोककल्याणकारी योजनाओं से पात्र हो लाभान्वित- विधायक ऋषि त्रिपाठी

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
-
लक्ष्मीपुर सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्नं, विकास के मुद्दों पर दिया गया जोर.
क्षेत्र पंचायत लक्ष्मीपुर के कार्ययोजना की बैठक रविवार को ब्लाक सभागार कक्ष में गहमागहमी के बीच सम्पन्नं हुई। जिसमें नौ करोड़ बजट का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख अंजली पाण्डेय व बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीओ एमआई जगदीश नारायण शर्मा ने किया।
क्षेत्र पंचायत सदन में मौजूद जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों से कार्ययोजना संवधी प्रस्ताव लिया गया। जिस पर सिलसिलेवार चर्चा की गयी। जिसमें राज्यवित्त 364 लाख, पन्द्रहवां वित्त 628 लाख इसके अतिरिक्त 2254 लाख मनरेगा कार्ययोजना का बजट प्रस्तावित हुआ।
कार्ययोजना की बैठक में आजीविका मिशन, खरीफ फसल, मनरेगा, पेंशन, कायाकल्प, महिला कल्याण योजना, मत्स्य पालन हेतु, कच्चा सम्पर्क मार्ग, नाली, इंटरलाकिंग सहित शासन द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गयी।
बैठक में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिना भेदभाव के लाभकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुचाने का कार्य केन्द्र व प्रदेश सरकार ने किया है। सरकार की मंशा है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं की सीधा लाभ गांव के निचले स्तर तक पहुंचे।
अगर किसी प्रकार की लापरवाही जिम्मेदारों द्वारा बरती जाती है तो कार्रवाई निश्चित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ब्लाक प्रमुख अंजली पाण्डेय ने कहा कि गांवों के विकास में सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है। जो क्षेत्र पंचायत के सदन में विकास का खांका खींचा गया है उस पर पूरे इमानदारी से क्रियान्वयन किया जाय। सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करने में अधिकारियों व कर्मचारी शिथिलता न बरते। सरकार के लोककल्याणकारी योजनाओं का चर्चा करते हुए ग्रामप्रधानों से आगे आकर विकास कार्यों का संचालन कराने की बात कही।
विकास कार्यों के सम्पादन में ब्लाककर्मी जनप्रतिनिधियों का सहयोग करें जिससे गांवों का विकास हो सके। सदन को सम्बोधित करने वालों में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय, संयुक्त बीडीओ विजय कुमार मिश्र, सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.जैनेन्द्र, डा.जिशान सिंह, एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार, एडीओ पंचायत प्रमोद यादव, एपीओ आभा दूबे, गुड्डू सिंह, जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल, सुरेश चन्द साहनी, अनवर अली, प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, संत प्रसाद, रामनाथ, शिवसागर पाण्डेय, दिनेश कुमार, रामकेशव, आशुतोष आर्या सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.