Ayodhya

सद्दरपर मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी के बकाए 1 लाख रुपए मांगने पर मिली धमकी, आरोपी के विरुद्ध केस

टांडा(अम्बेडकरनगर)बकाया पैसा वापस मांगने पर दबंग द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई हैं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है. संदीप कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय इन्द्रजीत शर्मा, मूल निवास 172/68A / 1A उत्तरी लोकपुर नैनी इलाहाबाद (प्रयागराज ) ने दिये गये तहरीर में बताया कि है मैं गवर्टमेंट मेडिकल कालेज, में असिसटेण्ट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हूँ। जो कि अंबेडकरनगर सद्दरपुर में है।

मै कालेज प्रांगण मे ही टाईप 2 ब्लाक B फ्लेट नं0 1 मे रहता हूँ। मेरे कहने पर मेरी पत्नी द्वारा टीका राम यादव तहसील कुलपहाड़ को पुत्र स्व0 रतनलाल यादव, ग्राम सतौरा पोस्ट महोबकंण्ठ, तहसील खाता सं0 07500210002391, union Bank में पे टी एम द्वारा एक लाख रुपये सितम्बर 2022 में दिया था। इसी बात को लेकर जब मैने पैसे के संबंध में उससे बात चीत की तो फोन पर ही मुझे भद्दी भद्दी गालिया मेरी मां बेटी को लेकर दे रहा है मुझे व मो0नं0 8542922252 एवं 7317769062 से मेरे मो0नं0 9335136978 पर गाली व जान से मारने की धमकी लगातार दे रहा है। मैने उसके कई काल को रिकार्ड कर रखा है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर,लिया है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!