Ayodhya

Video News : निकाय चुनाव टांडा में सपा चेयरमैन प्रत्यासी को लेकर नाराजगी पर विराम, निर्दलीय ने इंजीनियर एजाज अहमद को दिया समर्थन

टाडा (अम्बेडकर नगर) टाण्डा द्वितीय चरण के नगर पालिका चुनाव में सपा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व समर्थको द्वारा अध्यक्ष पद के लिए टिकट की दावेदारी को लेकर चल रही नाराजगियां धीरे धीरे दूर हो रही है इसी क्रम में सपा पार्टी के टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा पार्टी वरिष्ठ कद्दावर नेता स्वर्गीय अहमद हसन के अति करीबी अनीसुर्रहमान उर्फ गुड्डा पार्टी से हटकर निर्दल अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे थे.

उन्होंने सपा प्रत्याशी इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी को अपना समर्थन देते हुए घर वापसी कर लिया है, बने रहिए अपडेट पर और सुनिए गुड्डा एवं विधायक राममूर्ति वर्मा ने क्या कुछ कहा, वहीं टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा स्वर्गीय अहमद हसन की याद को कभी भुलाया नहीं जा सकता है उन्होंने आईपीएस रहते हुए राजनीति में जो कर दिया आज तक कोई उस मुकाम तक नहीं पहुंच सका है.

जिसके साथ उन्होंने कहा भाजपा पार्टी न कभी टाण्डा नगर पालिका का चुनाव जीती है और न जीतेगी सपा पार्टी से हटकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी सपा से टिकट को लेकर नाराज थे सपा समर्थक व वोटर पार्टी से नहीं नाराज हैं हालांकि जो नाराजगियां है अब वो समाप्त हो गई है धीरे धीरे बचे हुए लोग भी समाजवादी पार्टी के अपने लोग हैं वापस हो जाएंगे जिसके साथ साथ उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी को भारी बहुमत से जीतकर नगर का बढ़िया विकास करायेगे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!