Ayodhya

पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों की पिटाई से बालिका लहूलुहान

टाडा (अम्बेडकरनगर) पुरानी रंजीश को लेकर दबंगो ने कि बालिकाओ की घर मे घुस कर पिटाई, जिससे वह लहुलुहान हो गई, पीडित बालिका की मा की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,

पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि मजीदुननिशा पत्नी मोहम्मद अयुब निवासी ग्राम सदुल्लाहपुर केवटला थाना हंसवर का निवासी हूं, बीते दिनों को लगभग समय 2.40 बजे विपक्षी जयराज पुत्र मगरू सोभावती पत्नी उदयराज, वन्दना पुत्री उदयराज लीलावती पत्नी जयराज निवासी उपरोक्त ने पीडिता की पुत्री अन्जुम पुत्र मो0 अयुब, रोशनी पुत्री मो० सेराज व प्रार्थीनी की पोति रेशमा पुत्र आलम को दरवाजे पर चढ़कर लात मुका / घुसा व लाठी डण्डे से बूरी से मारा जिससे सभी को काफी चोटे आयी है तथा पुत्री अन्जुम को चेहरे पर खरोच आ गई है। जिससे चेहरा लहलुहान हो गया है तथा विपक्षीगण दवारा भद्दी भददी गालिया दी गई व जान से मारने की धमकी दी जा रही है मा की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!