आग लगने से रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक, लाखों का नुकसान.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर टोला सुबेदारपुर (नवडीहवा) में रविवार को दोपहर बाद अचानक एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई।जिसमें रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक हो गया।आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते रिहायसी झोपड़ी के साथ ही साथ अन्य चार झोंपड़ी भी इस आग के चपेट में आ गई।जिससे जयराम यादव पुत्र बाबूलाल, दिलीप पुत्र राजाराम, वीरेंद्र पुत्र बाबूलाल यादव, कालीचरन पुत्र बुद्धू का झोपड़ी जलकर राख हो गया।जिसमें रखा चावल, गेहूं, विस्तर,चारपाई व घरेलू समाग्री सहित अन्य जरूरी कागजात जलकर खाक हो गया।ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर आग की लपटों के पास जाने की किसी में हिम्मत नही था।
ग्रामीणों की सूचना पर पुरन्दरपुर पुलिस हेड कांस्टेबल जुगुल किशोर तिवारी व गामा यादव तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर खुद आग बुझाने में लग गए। वही फायर बिग्रेड को भी सूचना दिया गया।लेकिन जब तक दमकल आया सब कुछ जलकर खाक हो गया जिससे काफी नुकसान हो गया। पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना सूचना पर राजस्व लेखपाल व पुरन्दरपुर पुलिस मौके पर पहुँचकर पीड़ितों के सहयोग में जुट गयी। राजस्व लेखपाल ने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को अहेतुक राशि के लिए शासन को रिपोर्ट भेजा जाएगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.