मानक बिहीन और बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को कडी़ चेतावनी के बाद बीईओ ने बन्द कराया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
दोबारा संचालित पाए जाने पर लगेगा जुर्माना होगी कडी़ कार्रवाई – आनन्द कुमार मिश्र,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवां आनन्द कुमार मिश्र के द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवां के द्वारा बुधवार को सरस्वती बाल विद्या मंदिर खैराटी। ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल सीहाभार को अपनी मौजूगदी में बंद करा करके समस्त विद्यार्थियों को घर भेज दिया गया तथा संचालक/प्रबंधक को कठोर चेतावनी दी गई।
साथ ही कहा गया कि यदि पुनः विद्यालय का संचालन होते हुए पाया गया तो निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के सुसंगत प्रावधानों के तहत अधिकतम जुर्माना आरोपित किया जाएगा। इसी क्रम में स्वर्गीय रामचंद्र गुप्त प्राथमिक विद्यालय खैरहवा जंगल तथा हरिराम साइंस एजुकेशनल अकेडमी भगतपुरवा, डगरपुर में बिना मान्यता के कक्षा 6 से 10 की कक्षाएं संचालित होते पाया गया। संबंधित प्रधानाध्यापक एवं प्रबंधक को तत्काल बिना मान्यता के कक्षाओं का संचालन बंद करने हेतु निर्देशित किया गया तथा नोटिस जारी किया गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवां आनन्द कुमार मिश्र ने बताया है कि बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों के विरुद्ध निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी अभिभावकों से अपील है कि अपने पाल्यों का नामांकन शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही करवाएं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.