घर के सामने खड़ी बुलेट बाइक गायब.

-
घर के सामने खड़ी बुलेट बाइक गायब.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज / नौतनवां ।
नौतनवां कस्बा के राजेंद्र नगर वार्ड निवासी दया नंद मद्धेशिया का बूलट बाइक घर के सामने रखी गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग किया है।
नौतनवां कस्बा के राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 21 निवासी दया नंद मद्धेशिया ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि नौतनवां कस्बा के अटल चौक पर मेरी मिष्ठान की दुकान है । दुकान से दोपहर अपने घर राजेंद्र नगर वार्ड में भोजन करने गया और बुलेट घर के सामने खड़ी कर घर के अंदर गया भोजन करने के उपरांत जब बाहर दुकान जाने के लिए निकला तो देखा कि बुलेट नहीं है। इधर उधर खोजबीन किया लेकिन नहीं मिला। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। नौतनवां थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। तलाश की जा रही है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.