पुलिस ने दो बाईक सहित आठ बोरी खाद किया बरामद.

-
पुलिस ने दो बाईक सहित आठ बोरी खाद किया बरामद.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
परसामलिक थानाध्यक्ष के निर्देश पर थाने के हेड कांस्टेबल धन्नू कुमार यादव, रामगनेश चौहान ने थाना क्षेत्र के विषखोप टोला पेडारी से बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे दो बाइक पर चार बोरी यूरिया एव चार बोरी डाई खाद ले जाते समय दो लोगों को पकडकर अपने साथ थाने ले गये वहां पूंछताछ में पकडे़ गये एक ने अपनी पहचान हरिशंकर पाण्डेय उम्र 25 व दूसरे ने अपनी पहचान मुक्ति नाथ यादव उम्र 19 वर्ष निवासी रेहरा टोला महुलानी बताया। पुलिस ने बरामद मोटर साइकिल और चार बोरी यूरिया एवं चार बोरी डाई खाद को थाना स्थानीय पर कस्टम एक्ट की कार्यवाही कर अग्रीम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवां रवाना कर दिया।
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया कि तस्करी कर रहे दो लोगों को खाद एव बाइक के साथ हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद कस्टम कार्यालय भेजा गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.