Ayodhya

बालिका को गांव के युवको द्वारा बहल पुसला कर भगा ले जाया गया

टांडा(अम्बेडकरनगर ) टांडा कोतवाली क्षेत्र की एक बालिका को गांव के,युवको द्वारा बहल पुसला कर भगा ले जाया गया मामले में बालिका के माता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है
टांडा कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया है कि उसकी 17 साल की पुत्री को गांव के विशाल पुत्र जगदीश नरायन व माता- ऊषा देवी पत्नी स्व0 जगदीश नरायन, अजय पुत्र स्व0 जगदीश नरायन, दिव्यांशू पुत्र स्व0 जगदीश नरायन द्वारा मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर विशाल द्वारा भगा लिया गया है जिसको सहयोग देने वाले शैलेन्द्र पुत्र रामचेत जो कि विशाल व प्रीती को अज्ञात जगह पहुँचाने में योगदान किया है । श्रेया अपने भाई विशाल व प्रीती को पहुँच साथ गयी है। प्रीती अपने साथ में घर में रखा 5,000-00 रुपया नकद व मेरा रखा जेवर कान का एक जोड़ी बाली, नथुनी सोन का, पायल, व करधन ले गयी है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!