Ayodhya

अवकाश के दिन अवैध कब्जे को लेकर महिला ने की SDM से फरियाद, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

  • अवकाश के दिन अवैध कब्जे को लेकर महिला ने की उपजिलाधिकारी से फरियाद, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

जलालपुर अंबेडकर नगर। जमीनी विवाद में पुलिस के हस्तक्षेप न करने के स्पष्ट आदेश के बावजूद पुलिस राजस्व मामले में दखल अंदाजी करने से बाज नहीं आ रही है। थाना कटका के ग्राम मथुरापुर निवासिनी सरिता देवी ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है कि उस की आबादी की जमीन में विपक्षी राजेश पुत्र राम चरन अपने परिवार व सहयोगियों के साथ जबर्दस्ती दीवाल खड़ी कर के कब्जा कर रहे हैं। जिस की शिकायत कटका थाना में की गई।

मौके पर पहुंचे रफीगंज चौकी इंचार्ज अमलेश यादव निर्माण रोकने के बजाय कब्जेदार को शह दे रहें है और पुलिस की मौजूदगी में निर्माण होता रहा जिस की वीडियो रिकार्डिंग पीड़ित की पुत्री ने मोबाइल में किया तो आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने मोबाइल छीन कर उस में से रिकार्डिंग डीलीट कर दिया। पीड़ित महिला ने एसडीएम व सीओ से अवैध निर्माण रोके जाने की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!