Ayodhya

घर में घुसकर मारपीट के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत

टांडा(अम्बेडकरनगर) न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमे पंजीकृत कर लिया है । मोहुसैन पुत्र बादुल्लाह निवासी मो पटेलनगर कस्बा इल्तिफातगंज थाना इब्राहिमपुर जिला अम्बेडकनगर का स्थायी निवासी है। प्रार्थी को पुराने मुकदमें की रंजिश को लेकर दिनांक 19/12/2022 को समय करीब 5:00 बजे शाम को प्रार्थी के गांव के मोआलम पुत्र अज्ञात मोबेकल पुत्र नसीब अली निवासी मो पटेलनगर कस्बा इल्तिफातगंज थाना इब्राहिमपुर मेराज अहमद पुत्र दोस्त मोहम्मद व मोवकार पुत्र परवेज निवासी मोअम्बेडकरनगर प्रार्थी के दरवाजे पर आकर मां बहन की भद्दी-भद्दी गाली देने लगे.

प्रार्थी गाली की आवाज सुन कर बाहर झांका तो देखा कि सभी अभियुक्तगण प्रार्थी का नाम लेकर गाली दे रहे है प्रार्थी बाहर आकर गाली देने से मना किया सभी अभियुक्तगण अपने अपने हाथों में सरिया व हांकी लिये थे प्रार्थी को जान से मार डालने की नीयत से दौड़ा लिये प्रार्थी घर के अन्दर भागा सभी अभियुक्तगण घर के अन्दर घुस कर मेराज अहमद व मोबेकल ने प्रार्थी को पकड़कर पटक दिया.

मोआलम, मोवकार अपने हाथो में सरिया व हांकी लिये थे प्रार्थी को मारने लगे प्रार्थी गुहार लगाने लगा गुहार की आवाज सुनकर प्रार्थी के घर की औरते आ गयी व मुहल्ले के लोग आ गये प्रार्थी जेब में 3200रूपया रखा था मोआलम ने छीन लिया मोहल्ले वालो को आता देख कर सभी अभियुक्तगण घर में रखे सामान को तोड़ते फोड़ते प्रार्थी को जान से मार डालने की धमकी देते हुए कहते गये कि इस बार तो बच गये दुबारा आयेगे तो जान से मार डालेगे.

और कहने लगे कि अगर थाने पर रिपोर्ट लिखाने जाओगे तो जान से मार डालेगे प्रार्थी दूसरे दिन छुप छुपा कर थाने पर सूचना देने गया पुलिस वालो ने कहा जांच करके रिपोर्ट लिखी जायेगी न तो आज तक कोई जांच किये और न ही प्रार्थी की कोई रिपोर्ट लिखी गयी इसके बाद पुलिस अधीक्षक को दिनांक 22.12.2022 को जरिये रजिस्ट्री प्रार्थनापत्र दिया.

किन्तु वहां से भी कोई कार्यवाही न होने पर प्रार्थी मजबूर होकर न्यायालय की शरण में आया । न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने विपक्षीगणो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश थाने को दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!