कैशपार माइक्रो क्रेडिट संस्था ने गरीब महिलाओं को किया जागरूक

दोस्तपुर सुल्तानपुर. कैशपार माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा अपनी सदस्यों को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों ब्याज दर ऋण पर लगने वाले पूरे खर्चों आचार संहिता एवं शिकायत निवारण प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए आर बी आई द्वारा जारी नये दिशा निर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कैशपार हमेशा से ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली सदस्यों को वित्तीय सहायता के साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं भी प्रदान करती है जिससे सदस्यों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ साथ वह अपने परिवार की बीमारी और के शिक्षा पर ध्यान दें सकें और अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सकें कैशपार प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करता है.
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में एडीओ एग्रीकल्चर शिव ओम दोस्तपुर के द्वारा भी सदस्यों को जागरूक किया और अन्य जानकारी भी दी इस आयोजन में लगभग दो सौ से ज्यादा लोग उपस्थित थे इस आयोजन में सभी केन्द्र प्रधान एवं सदस्यों के जलपान वा भोजन की ब्यवस्था और आने जाने की ब्यवस्था थी.
इस मौके पर अजहरुद्दीन डी पी आर ओ, चमनलाल वर्मा ए आर ओ , आशीष कश्यप ए आर ओ, शिव शंकर पाण्डेय सी एच आई बी, रजनी मिश्रा शाखा प्रबंधक दोस्तपुर, ममता शाखा प्रबंधक शहजाद पुर, मोहन कुमार, गोपाल यादव, सुजीत यादव ,कृष्ण गुप्ता ,देवी प्रसाद मिश्रा आदि लोग मय स्टाप उपस्थित रहे..