Ayodhya
घर पर गिटटी फेकने को लेकर एक पक्ष ने कि दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई

टाडा (अम्बेडकरनगर) घर पर गिटटी फेकने को लेकर एक पक्ष ने कि दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थी राम सुमेर पुत्र स्व0 चौथी निवासी ग्राम- हिथुरी दाउदपुर थाना अलीगंज निवासी हूँ बीते दिनों को समय कारीब 7,30 बजे मेरे ही गाँव के अनुराग पुत्र वंशीलाल तथा सहाबदीन पुत्र स्व0 बदरी निवासी गण हिथूरी दाउदपुर थाना अलीगंज मुझे व मेरे पुत्र संजय कुमार को घर में गिट्टा फेंकने के विवाद को लेकर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से मारा पीटा मेरे गुहार लगाने पर विपक्षी उपरोक्त लोग हमे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मुझे तथा मेरे पुत्र संजय कुमार को काफी चोटे आयी है. पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,