Maharajganj

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया प्रधान डाकघर का भूमि पूजन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

  • प्रधानमंत्री जी की मंशा है देश के वित्तीय समावेश हेतु, हर व्यक्ति का खाता डाकघर व बैंकों में हो.पंकज चौधरी,

महराजगंज केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पकंज चौधरी द्वारा जिला मुख्यालय पर 12.48 बजे प्रधान डाकघर के नए भवन का शिलान्यास पूजन-अर्चन व मंत्रोच्चार के बीच किया गया। इस अवसर पर वित्त राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्ष 2018 में डाकघर हेतु स्वीकृति मिली परन्तु धनाभाव के कारण भवन निर्माण का कार्य आरम्भ नहीं हो सका। अब 4.02 करोड की लागत से 1.5 एकड़ में भवन के निमार्णकार्य का शुभारम्भ हो रहा है ।

इस प्रधान डाकघर के अन्तर्गत 18 उप डाकघर और 217 शाखा डाकघर कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि देश के वित्तीय समावेशन हेतु हर व्यक्ति का खाता डाकघर व बैकों में हो। इसीलिए बड़े पैमाने पर डाकघर के साथ बैंक भी खोले जा रहे हैं। अब डाकघर से रेलवे टिकट व पासपोर्ट भी मिलेगें। लोगों को अब पासपोर्ट के लिये गोरखपुर नही जाना होगा।

उन्होनें यह भी कहा कि जनपद में जनप्रतिनिधि एंव अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य कर रहे हैं। परिणामस्वरूप आज महराजगंज जनपद में विकास कार्य दिखाई दे रहा है । उन्होने आगे कहा कि बहुत सी परियोजनाओं को मूर्त रूप दिया जाना है और मुझे आशा है कि जिस तरह से विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सभी स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही और भी विकास कार्यों के शिलान्यास हो सकते हैं।

इस अवसर पर पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह व सदर विधायक जयमगंल कन्नौजिया द्वारा डाकघर की शिलान्यास और इसके लिए किए गए प्रयासों हेतु वित्त राज्य मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । शिलान्यास के अवसर पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी डॉ.पंकज कुमार वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकान्त पटेल, पोस्ट मास्टर जनरल विनोद कुमार वर्मा , प्रवर अधीक्षक डाकघर गोरखपुर परिक्षेत्र मनीष कुमार सहित भारी संख्या में आमजन उस्थित रहे ।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!