Maharajganj

मण्डल स्तरीय मेडिकल टीम ने सेवतरी में मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा, एक मेडिकल स्टोर किया सील.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • डीआई महराजगंज के साथ पहुचीं मण्डल स्तरीय टीम ने एक मेडिकल स्टोर की दवाएं कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीएचसी अधिक्षक डॉक्टर अखिलेश यादव.

परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी में ड्रग विभाग की मंडल स्तरीय टीम ने स्थानीय पुलिस और एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से सेवतरी में संचालित मेडिकल स्टोरों पर शनिवार शाम को छापेमारी करने पहुंची। टीम के पहुंचने से पूर्व ही किसी ने मेडिकल संचालकों को सूचना दे दिया, जिससे सभी लोगों ने अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गये । लेकिन एक दुकान खुली हुई थी ।

टीम ने दुकान की जांच किया तो उसका लाइसेंस डेट एक्सपायर मिला और वह मरीजों का इलाज करते भी पाया गया। जिस पर टीम ने रतनपुर सीएचसी अधीक्षक अखिलेश यादव को मामले में सुचित किया,मौके पर पहुंचे सीएचसी अधिक्षक और मंडल स्तरीय टीम ने मेडिकल एक्ट की कार्यवाही करते हुए मेडिकल स्टोर की सभी दवाएं अपने कब्जे में ले लिया और परसामलिक की अभिरक्षा में सुपुर्द कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

डीआई महराजगंज शिवकुमार नायक ने बताया कि एक मेडिकल स्टोर पर जांच की गयी इस दौरान लाइसेंस एक्सपायर मिला तथा मरीजों को दवा करने के लिए रखा गया उपकरण के आधार पर मेडिकल संचालक के खिलाफ मेडिकल अधिनियम में कार्यवाही की जायेगी।

छापेमारी के दौरान गोरखपुर के डीआई जय सिंह, कुशीनगर के डीआई दीपक कुमार पाण्डेय, रतनपुर सीएचसी के डॉक्टर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश यादव, डॉक्टर पारसनाथ, वीपीएम हरिनाथ यादव, सेवतरी चौकी के इन्चार्ज सूरज कुमार, सेवतरी चौकी की
पुलिस व एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!