हनुमानगढ़ी घाट निर्माण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण और मंदिर में पूजा अर्चना

टांडा (अम्बेडकरनगर) टांडा सरयू नदी के तट हनुमानगढी घाट का डीएम अविनाश सिंह ने एसडीएम दीपक वर्मा और सीओ संतोष कुमार के साथ निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद हनुमानगढी मंदिर में डीएम ने दर्शन पूजन किया और मंदिर के भीतर बने परिक्रमा स्थल पर परिक्रमा भी किये और क्षेत्र के विकास और सुख समृद्धि का आशिर्वाद मांगा निरीक्षण के दौरान डीएम ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थित और सरयू नदी के द्वारा घाट तक आने वाली पानी की स्थिति की जानकारी की ।
टांडा के हनुमानगढी घाट पर सीढियों के निर्माण और टिन शेड के लिए शासन से कुल 35 लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं जिसके निर्माण के लिए डीएम ने निर्माण स्थल हनुमानगढी घाट का निरीक्षण किया और क्षेत्र में कहां और कितनी दूरी पर घाट की सीढियों का निर्माण होना है कहां टिन शेड बनना है प्लेटफॉर्म कैसा रहेगा श्रद्धालुओ की सुरक्षा की दृष्टि क्या स्थिति रहेगी आदि की जानकारी डीएम ने प्राप्त की ।
एसडीएम दीपक वर्मा और अवर अभियंता नीतू कुमारी ने एक-एक कर निर्माण की सारी स्थिति से डीएम को अवगत कराया। वही डीएम ने हनुमानगढी घाट पर प्रत्येक दिन सरयू आरती करने के लिए प्लेटफॉर्म बनाने के लिए भी निर्देश दिये । साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से जहां जरूरी हो वहां जरूरी व्यवस्थाओ का निर्माण कराने के निर्देश अवर अभियंता को दिये.
डीएम कहा कि घाटो की साफ-सफाई के साथ सुरक्षा का भी व्यापक ख्याल रखना अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगो से भी डीएम ने बात कर हनुमानगढी घाट के बारे में जानकरी प्राप्त की ।निरीक्षण के दौरान राकेश कुमार गौरव, सरदेन्दु सिंह, हरिश्चन्द्र पाठक, निशांत पांडे, अनुराग जायसवाल, अमजद खान आदि मौजूद रहे ।