कांग्रेस पार्टी, नेहरू एंड कंपनी के लोगों ने आजादी के पहले और बाद भी बाबा साहब का करते रहे विरोध-चंद्रिका प्रसाद

👉कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को संविधान सभा में भी जाने से रोकने का असफल प्रयास करती रही है
👉आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा
👉प्रदेश और देश की दलित और पिछड़ा वर्ग मुंह तोड़ जवाब देने की ठान चुकी है
अंबेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी अम्बेडकर नगर के जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ढोंग रचकर देश को ठगने वाली कांग्रेस पार्टी ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर पूरे देश को छलने का काम किया है और आज भी करती आ रही है।
यह पार्टी देश का हितैषी नहीं हो सकती न ही देश के विकास के लिए अपनी अच्छी सोच को विकसित कर सकती है बजाएं नए-नए मुद्दों को सामने लाकर गुमराह करते हुए सत्ता हथियाने का काम करती रही है। कहा कि कांग्रेस पार्टी नेहरू एंड कंपनी के लोगों ने देश की आजादी से पहले और आजादी के बाद भी बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का निरंतर हर मुद्दे पर विरोध करती रही है,यहां तक कि कांग्रेस पार्टी के लोगों ने बाबा साहब को संविधान सभा में भी जाने से रोकने का हर संभव प्रयास किया परंतु हर बार असफलता ही हाथ लगी।
कांग्रेस पार्टी मुल्क की आजादी के 75 वर्षों बाद भी दलितों की निरंतर विरोधी बनी हुई है जिससे इस प्रदेश एवं देश का एक-एक दलित भली-भांति जानता है परंतु कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाले बयान एवं कोर्ट द्वारा 2 वर्ष की सजा के उपरांत यह बात पूरी तरह से साफ हो गई है कि कांग्रेस पार्टी अपने वजूद से ही दलित विरोधी होने के साथ-साथ इस देश की बहुसंख्यक आबादी पिछड़ी जातियों की भी धूर्त विरोधी है.
कांग्रेस पार्टी को इस मानसिकता का खामियाजा आने वाले चुनाव में निश्चित तौर पर भुगतना पड़ेगा क्योंकि इस प्रदेश एवं देश का दलित,पिछड़ा वर्ग इस घोर अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा और समय आने पर मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेगा।