Ayodhya

पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने विधवा महिला की जमकर की पिटाई, मुकदमा दर्ज

टाडा ( अम्बेडकरनगर) पुरानी रंजीश को लेकर दबंगो ने कि विधवा महिला समेत घर के अन्य लोगों की जमकर पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,

पीडितद्वारा दियेगये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्राथिनी चन्द्रिका देवी पुत्री मनभरन निवासिनी ग्राम हंसवर मोहल्ला ककरहिया थाना हंसवर निवासनी है। प्राथिनी विधवा लाचार महिला है बीते दिनों समय करीब शाम 05.30 बजे योजना बध तरीके से विपक्षी परशुराम पुत्र राम बरन, राकेश कुमार व पेन्टर, पुत्रगण परशुराम, प्रमिला पत्नी राकेश कुमार निवासी ग्राम उपरोक्त प्रार्थनी के दरवाजे के पास आये और अनायास प्राथिनी को मां बहन बेटी की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए प्राथिनी को दौड़ा दौड़ा कर लाठी डण्डा लात मूका घूसा से बुरी तरह से मारने पीटने लगे तथा जान से मार डालने की धमकी देने लगे.

प्राथिनी जोर-जोर से हल्ला गोहार मचाया तो प्राथिनी का लड़का अर्पित व माता घूरा दौड़ते हुए मौके पर आये और वीच बचाव करने लगे तो उपरोक्त विपक्षीगणों ने प्राथिनी के लड़के अर्पित व माता घूरा को भी भद्दी-भद्दी गालिया दिया तथा उसे भी मारा-पीटा व जान से मारने की धमकी दिया। उक्त घटना को काफी लोगो ने देखा है । प्राथिनी व प्राथिनी के लड़के व माता को उक्त घटना मे काफी गम्भीर चोटे आई है।पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!