Ayodhya
विश्व क्षय रोग दिवस पर मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

टाडा (अम्बेडकरनगर )विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज सदृदरपुरअम्बेडकर नगर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से नर्सिंग के छात्रो द्वारा नुक्कड़ नाटक, क्षयरोग के बारे में
जन जागरूकता एवं संवेदीकरण, प्रधानमंत्री के उदबोधन का लाइव प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम का सफल प्रबंधन श्री अरविन्द भास्कर (क्षयरोग पर्यवेक्षक) मेडिकल कॉलेज द्वारा किया गया। अरविन्द भास्कर द्वारा उपस्थित लोगों को टीबी मरीजों के जांच, उपचार, दवा एवं पोषण धनराशि की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर सौरभ मौर्य (पर्यवेक्षक क्षयरोग प्रयोगशाला) एवम् एमबीबीएस तथा नर्सिंग के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।