12 बोरी चीनी व साइकिल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार.

-
12 बोरी चीनी व साइकिल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/नौतनवां।
सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी खनुआ के जवानों ने गश्त के दौरान भारत नेपाल सीमा के पीलर संख्या 522/4(28 D) के पास खनुआ गांव के पास कुट्टवा टोला पर भारतीय सीमा क्षेत्र से साइकिल पर चीनी लेकर नेपाल जाते समय गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु नौतनवां कस्टम को सौंप दिया है।
सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट बरुन कुमार ने बताया कि खनुआ बीओपी के जवान गश्त पर निकले थे अभी खनुआ गांव के कुट्टवा टोला के पास पहुंचे ही थे कि भारतीय सीमा क्षेत्र की तरफ से साइकिल पर सफेद बोरे लादकर नेपाल जाने के फिराक में थे। जवानों को देखते ही तस्कर साइकिल व सामान छोड़कर भागने लगे।
जवानों ने दौड़ाया तो एक तस्कर भागने में कामयाब रहा और वहीं एक तस्कर मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तस्कर अपना नाम रामदीन यादव निवासी माया देवी गाउंपालिका वार्ड नंबर 5 गोनहा थाना बेथरी जिला रुपंदेही नेपाल बताया।तलाशी लिया तो 12 बोरी चीनी,दो साइकिल बरामद मिला। बरामद सामान व तस्कर को अग्रिम कार्रवाई हेतु नौतनवां कस्टम को सौंप दिया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.