Ayodhya

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दबंगो के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज

टांडा(अम्बेडकरनगर) न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दबंगो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. न्यायालय में दिये गये प्रार्थना-पत्र में बताया कि पंचमपुत्र स्व.ठाकुर प्रसाद निवासी ग्राम सोनहन थाना- हंसवर, जिला- अम्बेडकरनगर का निवासी है। प्रार्थी व आद्या प्रसाद के परिवार के मध्य पुरानी जमीनी रंजिश चली आ रही है.

उसी रंजिश के कारण उक्त आद्या प्रसाद स्वयं व अपने परिवार व रिश्तेदारों आदिके साथ प्रार्थी के सथ अक्सर मारपीट व गाली गलौज किया करते हैं, तथा फर्जी मुकदमें में फंसा देने व जान से मारने की धमकी आदि दिया करते हैं और प्रार्थी की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करते रहते हैं.

इसी क्रम मेंदिनांक 30.10.2022 ईको जब प्रार्थी अपने परिवार के साथ अपने घर मेंमौजूद था कि लगभग 1 बजे दिन में उक्त आद्या प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, महेन्द्रकुमार भगौती प्रसाद व नन्हें एक अज्ञात व्यक्ति के साथ अपने-अपने हाथ मेंहकी व डंडा लेकर माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए प्रार्थी के घरमें घुस आये और प्रार्थी को मारने-पीटने लगे, तथा घर के सामानों कोतोड़ने-फोड़ने लगे, प्रार्थी का परिवार जब बचाने दौड़ा तो उक्त अज्ञात व्यक्तिने अपने कमर से कट्टा निकालकर प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार को जान से खत्म कर देने की धमकी दिया.

तब तक हल्ला गुहार सुनकर आस-पास केकई लोग प्रार्थी के घर में आ गये और बीच बचाव किये, तथा घटना को देखेव सुने। कई लोगों के आ जाने से उक्त सभी मुल्जिमान प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये प्रार्थी ने घटना की सूचना थाना में दी किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए वह न्यायालय की शरण में आया है । न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!