Ayodhya

दबंगो ने बालक की जमकर पिटाई, पीडित की मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

टाडा ( अम्बेडकरनगर) पुरानी रंजीश को लेकर दबंगो ने बालक की जमकर पिटाई पीडित की मा की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत, पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थिनी अनीता यादव पत्नी राधेश्याम यादव निवासी सुलेमपुर परसांवा थाना टाण्डा अन0 की रहने वाली है बीतेदिनों समय लगभग 11 बजे दिन में सुलेमपुर परसांवा गडेरिया का पुरवा में प्रार्थि नी के लडके रौनक यादव (उम्र 12 वर्ष ) पुत्र राधेश्याम यादव को विपक्षी गौरव यादव पुत्र आशीष यादव पता उपरोक्त ने रास्ते में रोककर मारा पीटा एवं भद्दी भद्दी गालिया देने लगा तथा कही शिकायत करने पर जान से मारकर फेक देने की धमकी देने लगा प्रार्थिनी के लड़के के कान से खून भी आने लगा ,पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!