नव्या इंडिया फाउंडेशन एवं केएमसी ने संयुक्त रूप से मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय संस्था नव्या इंडिया फाउंडेशन व के एम सी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें महिला सशक्तिकरण के विभिन्न मुद्दों पर गतिविधियाँ की गयी ।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नव्या इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अदिति कृष्णा व विशिष्ट अतिथि केएमसी की सीएमडी निरा चंद्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया ।
इसके बाद महिला सशक्तिकरण की गतिविधियों में रंगोली मेहंदी पोस्टर,नेल आर्ट,हैंड क्राफ़्ट,फ़न गेम्स,म्यूजिकल चेयर,क्विज, नृत्य,ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया फिर कार्यक्रम गोष्ठी में बदल गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया ।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि अदिति कृष्णा ने कहा की महिला उत्थान पर आयोजित गतिविधि की पहल बड़ी ही प्रसंसनीय है उन्होंने कहाँ कि जब तक महिलायें सशक्त नहीं होंगी तब तक पूर्ण समाज की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है किशोरियों का स्वास्थ्य के साथ शिक्षा भी बहुत महत्वपूर्ण है शिक्षा ही परिवार , समाज ,गाँव , देश को सबल करेगी व स्वयं की पहचान बनेगी ।
उन्होंने ने यह भी कहा की नव्या इंडिया फाउंडेशन महिलाओं के उत्थान व स्वास्थ्य के लिए समर्पित है ,अभी हाल में ही अट्ठारह वन ग्राम में गतिविधिया प्रारंभ कर दी गई है साथ ही जल्द ही जनपद के समस्त ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले समुदाय हेतु के एम सी में किसी भी तरह के इलाज में संस्था अनुदान भी देंगी जिससे आम जन को भी उच्च चिकित्सा का लाभ सरलता से मिल सकेगा।
कहा की मानसिक रोगों से पीड़ितजन हेतु संस्था मनोचिकित्सक द्वारा निःशुल्क परामर्श की सुविधा भी करायी जा रही है जो शिविर के माध्यम से पीड़ित जनों को मदद्द उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर के एम सी की सीएमडी निरा चंद्रा ने कहा की फाउंडेशन के जनहित के कार्यों में अस्पताल कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है ,अस्पताल पाँच वर्षों से लगातार चिकित्सा सेवा कर रहा है ।
महिला दिवस पर उन्होंने ने यह भी बताया की यह पहला अस्पताल है जहां अस्सी प्रतिशत महिलायें कार्य करती है ,शुरुआत के दिनों में गाँव गाँव से किशोरियों को हेल्थ केयर का प्रशिक्षण दिया गया जो आज बड़ी ही सबलता से अस्पताल व परिवार का नाम रोशन कर रही है जो अपने आप में एक गर्व की बात है ।
महिलायें अब पहचान की मोहताज नहीं ,बस जुनून होना चाहिए कुछ कर गुजरने की व बदलाव में अग्रिम पायदान पर जुटे रहने की ,तभी एक स्वास्थ्य समाज का सृजन संभव है ,इस अवसर पर उन्होंने सभी किशोरियों व महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए शपथ भी दिलायी की ‘ सब बदल जाएगा एक दिन ,ये सोचना बेकार है ।सब बदल करने की अब शुरुआत होनी चाहिए ।’
केएमसी अस्पताल के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने हर्ष ज़ाहिर करते हुए बताया कि मुझे बेहद ख़ुशी है की संस्थानों के समूह में महिला वर्ग विशेष योगदान दे रही है ,अब जनपद में महिला उत्थान का चेतना घर घर पहुँच रहा है ग़रीब घर की भी बच्चिया साइकिल से आकर इंजीनियरिग नर्सिंग ,फार्मेसी पैरामीडिक्स की पढ़ाई कर रही है जो जनपद के लिए गर्व की बात है ।
उन्होंने महिला दिवस पर अपनी सेवा का श्रेय माँ को देते हुए यह भी कहाँ की हर एक व्यक्ति के जीवन में महिलाओं का योगदान अपूरणीय है जिसकी भरपाई कोई पुरुष वर्ग नहीं कर सकता है संस्थान महिलाओं के चिकित्सा व शिक्षा हेतु समर्पित है ।मेरे जीवन का उद्देश्य सिर्फ़ यही है कि महराजगंज की जनमानस चिकित्सा व शिक्षा हेतु बाहर ना जाना पड़े इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई जो 2024 में एमबीबीएस की पढ़ाई भी प्रारंभ हो जाएगी ।
इसके बाद कार्यक्रम संयोजक प्राचार्या डा.भानु प्रिया ने कहा की जेंडर समानता ,महिला शिक्षा, महिला साक्षरता, पर संस्थान पूरी तरह से समर्पित है ,उन्होंने ने यह भी कहा की परिवार व समाज का विकास तभी संभव है जब हर घर में महिलायें एक नर्स, पैरामेडिक्स, डॉक्टर, इंजीनियर ,वकील, के रूप में निकलेंगी। इससे परिवार को बल तो मिलेगा ही साथ ही समाज भी सशक्त होगा।
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर व नर्सिंग इंचार्ज रेहाना रफ़ीक व डा.मेघा ने संयुक्त रूप से पितृसत्तात्मक विचारधारा को रोकने पर महिलाओं को उत्साहित किया उन्होंने यह भी बताया की आज भी समाज में जो पुरुष वर्ग नशा कर अपनी विफलता महिलाओं को प्रताड़ित कर निकालते है उनसे करबद्ध आग्रह है की महिलाओं का सम्मान करे उनके सम्मान से परिवार की तरक़्क़ी ही होगी और स्यवं हेतु गर्व ।
स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा.अनामिका व रेखा श्रीवास्तव ने महिला अधिकार पर चर्चा की।इस अवसर पर गुलफसा व अमित ने मंच संचालन किया ,आयोजक मंडल में सरिथा,विनीता,डा.मेघा ने व्यवथाओं को सम्भाला, कार्यक्रम में आयुर्वेद ,फ़ार्मेसी, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, पैरामेडिकल के स्टाफ़ व छात्राओं ने बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । के एम सी के सीईओ डा.एस एम रफ़ीक ,डा विश्वनाथ ,डा धनंजय, जीतू मेघवाल, विशाल कुमार शर्मा,संतोष श्रीवास्तव ने महिला अतिथियों का स्वागत किया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.