ग्राम चौपाल में छाया रहा पीएम किसान निधि और आवास का मुद्दा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
-
अधिकारियों ने समस्या समाधान का दिया आश्वासन.
विकास खंड के ग्राम सभा बैरवा चन्दनपुर में शुक्रवार को पंचायत भवन पर एक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें सरकार के विकास कार्यों पर चर्चा हुई और ग्रामीणों ने भी अपनी समस्या अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत अध्यक्ष मकसूद आलम के समक्ष रखी. जिस पर कुछ समस्याओं का समाधान तत्काल हो गया और बाकी का जल्द पूरा करने आश्वासन दिया l चौपाल में मुख्य रूप से पीएम किसान सम्मान निधि, पेंशन, राशन, आवास, सफाई का मुद्दा भी छाया रहा अधिकाश ग्रामीणों की सम्मान निधि की किस्त रुकी हुई तथा किसी का पेंशन रुका हुआ था जिसकों लेकर ग्रामीणों ने अपनी समस्या समस्त संबंधित को सुनाई जिस पर अधिकारियों ने कुछ मामले का निस्तारण करते हुए और शेष के निस्तारण का भरोसा दिया. इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी घनश्याम,रोजगार सेवक इन्द्र कुमार, लेखपाल जहरुद्दीन, कोटेदार शीतल प्रसाद, मसऊद आलम, परवेज, छोटक ,कमाल, एहसान,रमेश, तथा आँगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं l
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.