रतनपुर कृषि रक्षा इकाई में सोमवार को लगेगा किसान मेला, किसानों की समस्याओं का होगा समाधान.

-
रतनपुर कृषि रक्षा इकाई में सोमवार को लगेगा किसान मेला, किसानों की समस्याओं का होगा समाधान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया रहेंगे मुख्य अतिथि, पीएम किसान सम्मान निधि से सम्बंधित किसानों की समस्या का तत्काल होगा समाधान.
नौतनवां ब्लाक के कृषि रक्षा इकाई रतनपुर के परिसर में सोमवार को किसान मेले का आयोजन किया गया है। किसान मेले में किसान की समस्याओं का समाधान होगा। इसके साथ ही साथ पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण होगा। ऐसे किसान जिनके खाते में किसान निधि का पैसा नही आ रहा है वह लोग अपना खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल लेकर आएंगे। किसान मेले के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया रहेंगे। इसकी जानकारी देते हुए कृषि बीज भण्डार प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि किसान मेले में रेशम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आगनवाडी आदि विभागों का स्टाल लगेगा। किसान मेले में किसानों के फसलों की अच्छी पैदावार के लिए नई तकनीकि की जानकारी दी जाएगी। ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्देशिया किसान मेले में उपस्थित रहकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराएंगे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.