Lucknow

सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर यूनियन नेताओं की दिनदहाड़े गुंडागर्दी, मुख्य लोको निरीक्षक पर जानलेवा हमले का प्रयास..देखें Video

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में जहां भ्रष्टाचार में अग्रणी बताया जाता है तो अब अराजक तत्वों का भी आतंक बढता जा रहा है और रेलवे के नियम कानून को ध्वस्त कर रहे हैं यूनियन के नेता। मिली जानकारी के अनुसार वीडीओ में देखा जा सकता है कि किस कदर रेलवे चालक एवं यूनियन का शाखामंत्री द्बारा मुख्य लोको निरीक्षक बीडी डीकोनिया को मारने की कोशिश किया गया। रेलवे के अधिकृत सूत्र ने बताया कि 25/2/2023 को सुल्तानपुर स्टेशन लाबी में एक चर्चित यूनियन का शाखामंत्री रवीन्द्र नाथ यादव अभद्रता करने पर उतर आया।

बताया जाता है कि पिछले माह सुल्तानपुर स्टेशन पर दो मालगाङियों का आमने सामने भीषण टक्कर के कारण रेलवे अधिकारियों ने सख्ती बरतनी शुरु कर दिया तो यह सख्ती इन भ्रष्ट हरामखोरी में अव्वल तथाकथित कर्मियों को नागवार लगी , और जब रेल प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया तो उक्त चर्चित यूनियन का नेता एवं महामंत्री अपने पदाधिकारी को बचाने के लिए सोशलमीडिया का सहारा लेकर राजस्थान की मीटिंग में राग अलापना शुरु कर दिया और इनकी एक वीडीओ वायरल हो रही है। गजब का है ये नेता जब कोई घोटाला या भ्रष्टाचार होता है तो ये कर्मचारियों के मसीहा कहे जाने वाले नेताजी सक्रिय हो जाते हैं।

ज्ञातव्य हो कि यह नेता उस समय चर्चा में आये जब लगभग डेढ वर्ष पूर्व आलमबाग डीजल शेड लोको में करोङों का डीजल चोरी को तेज तर्रार आरपीएफ (सीआईबी) के निरीक्षक जसवंत सिंह ने रंगे हाथों छ रेल कर्मियों को टैंकर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा था और समय -समय पर हिन्दमोर्चा अखबार खबरों को प्रकाशित करता रहा। उक्त नेताजी इन घोटाला करने वाले अपने चहेतों को भरसक बचाने का प्रयास किया लेकिन नेताजी असफल रहे।

सबसे मजे की बात तो ये है कि इनके चहेते इतने ईमानदार हैं कि कभी भी डियूटी नहीं करते और नेताजी की कृपा से फर्जी हाजिरी दिखाकर माईलेज ले रहे हैं उदाहरण स्वरूप सुरेन्द्र मिश्रा लोको निरीक्षक डीजलशेड आलमबाग है जिसकी जांच खानापूरी के लिए चल रही है.

इसके बाद सीओएस सुधीर सक्सेना हैं जो नेता जी के खास गुर्गे हैं और तीन इंक्रीमेंट अलग से ले लिया है जांच दबा दी गयी है इसके अलावा एक और चर्चित नाम है राजेश महाजन जो सीपीआई के पद पर डी आर एम आफिस में तैनात है वह क्ई वर्षो से नेताजी के पारिवारिक सदस्य को आफिस में बैठाकर वेतन दिलाने का कार्य कर रहा है। एक सूत्र ने बताया कि सुरेंद्र मिश्रा की जो दूसरे मंडल से आया हुआ है उसमें भी कागजी हेराफेरी की चर्चा चल रही है और जल्द ही इनका और खुलासा होगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!