नाला बन जाने मोहल्ले में जल भराव की समस्या पूरी तरह हो जायेगी खत्म

टांडा(अम्बेडकरनगर) नगर पालिका परिषद टांडा के अंतर्गत मुबारकपुर में बनाया जा रहा नाला मोहल्ले वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा नाला बन जाने मोहल्ले में जल भराव की समस्या पूरी तरह खत्म हो जायेगी जिससे लगभग ढाई हजार आबादी को फायदा मिलेगा पहले मोहल्ले में थोड़ी सी बरसात होने पर जलभराव की समस्या हो जाती थी जिससे मोहल्ले के लोगों को दिक्कते होती थी इसी दिक्कत को दूर करने के लिए नगर पालिका ने मुबारकपुर में नाला बनाने निर्णय लिया ।
टांडा के मुबारकपुर मोहल्ले में 22 लाख की लागत से ढाई सौ मीटर लम्बे नाले का निर्माण किया जा रहा है। नाला निर्माण में मानक और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है जो पुरानी ईंटे दिख रही है उसे नगर पालिका की अवर अभियंता द्वारा स्टीमेट में काटा गया है नाला बन जाने से मोहल्ले के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी जिससे सड़क पर पानी अब नही बहेगा.
बरसात में और भी दिक्कते होने लगती थी लेकिन नाला के निर्माण से जलभराव की समस्या पूरी तरह खत्म होगी । मोहल्ले के लोगो ने नगर पालिका की नाला बनवाने की पहल का स्वागत किया है मोहल्ले वासियों का कहना है कि जिस गुणवत्ता और मानक के साथ नाला बनाया जा रहा है वह मोहल्ले के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।अवर अभियंता नीतू कुमारी ने बताया कि नाले की जांच की गयी जिसमे नाला निर्धारित मानक के अनुरूप बन रहा है पुरानी ईटों को स्टीमेट में काटा गया है नाला बन जाने से मुबारकपुर के लोगो की जलभराव की समस्या समाप्त हो जायेगी.