Ayodhya

उधार का पैसा मांगने पर भाई ने एक दबंग व्यक्ति से फोन करवाकर दी जान से मारने की धमकी

टांडा(अम्बेडकरनगर) उधार का पैसा मांगने पर भाई ने एक दबंग व्यक्ति से फोन करवाकर जान से मारने की धमकी है पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । मनोज कुमार गुप्ता पुत्र मिश्री लाल गुप्ता ने बसखारी थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके भाई सागर गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता नि०ग्रा० सिबलीपुर थाना सम्मनपुर ने उससे साढे तीन लाख रूपये लिया है।

20 फरवरी को सागर गुप्ता से अपने पैसे का तगादा किया तथा उसी दिन देर रात को सागर गुप्ता ने गुडलक सिंह पुत्र रघुपत सिंह से फोन करवाया। गुडलक सिंह ने प्रार्थी को फोन पर भद्दी गालियां दिया तथा कभी भी कहीं भी प्रार्थी को गोली मारने की धमकी दिया। गुडलक सिंह एक आपराधिक प्रवृत्ति का है। जिसके खिलाफ बसखारी थाने में कई मुकदमा भी पंजीकृत है। जिससे वह तथा उसका परिवार काफी डरा सहमा हुआ है। गुडलक के फोन की रिकाडिंग प्रार्थी के पास मौजूद है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!