Ayodhya

पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दी बालिकाओ को जान से मारने की धमकी

  • पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दी बालिकाओ को जान से मारने की धमकी

टाडा (अम्बेडकरनगर) पुरानी रंजीश को लेकर एक पक्ष ने दी बालिकाओ को जान से मारने की धमकी, पीडित बालिकाओं की मा की तहरीर पर पुलिस ने किया विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत,

पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि दीपमाला पत्नी मिश्री लाल निवासी ग्राम सन्दहा मजगवां मुसरा थाना बसखारी की निवासनीहै प्रार्थिनी अपने तीन लड़कियों के साथ घर रहती है मेरे पति घर नहीं रहते। गाँव के निवासी पल्लवी, निर्मला की भतीजी, निर्मला पत्नी मनोज, ऊषा निर्मला की बहन, सुनीता पत्नी स्व0 ज्ञान चन्द जुट कर मेरी दोनों लड़कियों मुस्कान, मीनाक्षी, लड़का गौरव को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और यह भी धमकी दे रही थी कि तुम्हारे लड़के पढ़ने जायेंगे तो रास्ते से उठवा लेंगे।पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!