आरक्षण लिपिक बृजेश यादव के काली करतूत की मंडल रेल प्रबंधक से शिकायत

👉खुशबू यादव ने पत्र भेजकर की निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की मांग
👉मामला अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट की कालाबाजारी का
अम्बेडकर नगर। अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरक्षण लिपिक बृजेश यादव के विरुद्ध खुशबू ने मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को शिकायती पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है जिसमें उनके द्वारा टिकट की कालाबाजारी कर नाजायज धन कमाने का उल्लेख किया है।शिकायतकर्ता ने पत्र में अवगत कराया है कि बृजेश यादव आरक्षण लिपिक के पद पर तैनात हैं जो अधिक धन कमाने की होड़ में लगे रहते हैं |
आया है कि बृजेश यादव अपने ड्यूटी के दौरान बार बार काउंटर छोड़कर तत्काल आरक्षण टिकट दलालों के हाथ अधिक रकम लेकर मुहैया कराते हैं इसके अलावा उनके द्वारा अपने निजी आवास मीरानपुर पर भी इस बीच टिकट चाहने वालों को भी जाकर दिया करते हैं यह उनकी आदत में शुमार है |
उन्होंने कहा है कि बृजेश यादव की इस करतूत से काउंटर पर लाइन लगाए लोगों को टिकट भले न मिले लेकिन दलाल कभी निराश नहीं लौटते हैं इन सब के पीछे उनकी नाजायज कमाई है कहां है कि बृजेश यादव की 30 जनवरी 2023 के साथ पिछले 6 माह का स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज और उनके मोबाइल कॉल की निष्पक्ष जांच करा लिया जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी |कहां है कि दशक भर से अधिक का समय हो गया है उक्त स्टेशन पर इनका काला कारनामा बेखौफ चल रहा है |