Ayodhya

बाइक सवार को दबंगों ने पीटा. पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

टाडा (अम्बेडकरनगर) घर से बाजार जा रहे युवक की घात लगाये बदमाशो ने की जमकर पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत.

पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि जगजीवन पुत्र जियालाल निवासी ग्राम तिलकारपुर थाना हँसवर निवासी है। बीते दिनो समय करीब 11.00 बजे दिन मे प्रार्थी घर के जरुरी कार्य से अपने घर से हीरापुर बाजार अपनी मोटर साईकिल से जा रहा था जैसे औझीपुर गाँव के पास पहुंचा ही था कि विपक्षी दल पुत्र ज्ञानचन्द्र अपने हाथ में लाठी डण्डा लिए अपने एक साथी के साथ खडे थे।

जिनका नाम व पता अज्ञात प्रार्थी को देखते ही दोनो लोगो ने प्रार्थी को जबरदस्ती रुकवा लिया जब तक प्रार्थी कुछ समझ पाता तब तक कि विपक्षी गण ने प्रार्थी को माँ बहन की भद्दी भद्दी गालिया देते हुए प्रार्थी को मारना शुरु कर दिया लाठी डण्डो से बुरी तरह पीटा और जब प्रार्थी जमीन पर गिर पड़ा तो दबंगो ने लात घूसो से बुरी तरह मारने पीटने लगे.

प्रार्थी को इतना मारा कि प्रार्थी का चेहरा बुरी तरह से खून से लहूहून हो गया। जब प्रार्थी ने विरोध किया व हल्ला चीख पुकार किया तो विपक्षी जान से मार डालने की धमकी देता हुआ भाग गये तथा जाते समय गाड़ी के ऊपर प्रहार कर दिया जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!