जिलाधिकारी ने नगर पंचायत निचलौल स्थित एम आर एफ सेंटर का किया निरीक्षण, टीम गठित कर जांच के दिए आदेश

-
जिलाधिकारी ने नगर पंचायत निचलौल स्थित एम आर एफ सेंटर का किया निरीक्षण, टीम गठित कर जांच के दिए आदेश.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/निचलौल.
-
डंपिंग ग्राउंड एवं हमारा एम आर एफ सेंटर अलग-अलग होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई.
महराजगंज,जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने निचलौल नगर पंचायत स्थित एमआरएफ सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एमआरएफ सेंटर और डंपिंग ग्राउंड के अलग-अलग होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्धारित मानक के सापेक्ष एमआरएफ सेंटर के गुणवत्ता की जाँच हेतु तकनीकी टीम गठित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महराजगंज ने कहा कि नगर पंचायतों को कूड़ा मुक्त करना शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें एमआरएफ सेंटर एक महत्वपूर्ण पहलू है। अगर एमआरएफ सेंटर मानक के अनुरूप नहीं होने पर जिम्मेदार के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अब जिला अधिकारी द्वारा गठित कमेटी के जांच के बाद ही पता चलेगा की नगर पंचायत निचलौल स्थित एम आर एफ सेंटर मानक के अनुरूप है या मानक विहीन. निरीक्षण के दौरान ईओ निचलौल देवेंद्र मणि त्रिपाठी, डीपीएम सौरव मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.