कडाके की ठंढक से परिषदीय विद्यालय के बच्चे ठिठुरे, विद्यालय के कर्मचारियों ने अलाव का किया ब्यवस्था.

-
कडाके की ठंढक से परिषदीय विद्यालय के बच्चे ठिठुरे, विद्यालय के कर्मचारियों ने अलाव का किया ब्यवस्था.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
-
कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी, गोविन्द साहनी व साफिया खातून ने ठंढ को देखते हुए जलवाया अलाव.
मौसम के बदलते मिजाज ने एक बार फिर से हांड कंपाने लगी है। कडाडे की ठंढक से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं विद्यालय में पढने वाले नौनिहाल ठिठुरने लगे हैं। बुधवार को ठंढक ने एक बार फिर से लोगों का हांड कपां दिया। बढती ठंढक को देखते हुए नौतनवा ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी, गोविन्द प्रसाद साहनी,साफिया खातून ,विमल प्रताप सिंह, वाल्मिकी पटेल अलाव जलवाकर बच्चों को ठंढक से राहत पहुंचाने के कार्य में जुटे रहे। अलाव जलने के बाद बच्चों ने राहत की सांस लिया।
विद्यालय के छात्र व छात्राएं बन्दना, पूजा, अन्न, प्रीती,प्रिया विशाल, राज, संदीप, नीरज, कबिता, प्रिन्स, आदर्श, अंकित, समीउल्लाह, बरखा, नरसिंह, पुष्पा,खुश्बू, करन, आकाश, राहुल, राधा, संजना सहित तमाम छात्र व छात्राओं ने आग सेककर राहत की सांस लिया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.